Breaking दतिया

स्वच्छता सेनानी सम्मान कार्यक्रम आयोजित

*स्वच्छता सेनानी सम्मान कार्यक्रम आयोजित*

दतिया। 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गये “स्वच्छ भारत अभियान”के साथ ही प्रदेश के यशष्वी गृह जेल विधी विधायी और संसदीय कार्य मंत्री माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के संरक्षण में दतिया जिले के साहित्यकार शिक्षक पत्रकार भानु शर्मा द्वारा सफाई कर्मचारियों को प्रदत्त उपाधि “स्वच्छता सैनानी ” को केन्द्र में रखकर” स्वच्छता सैनानी सम्मान समारोह “आयोजित किया जा रहा है। आज लगातार 7 वीं बार आज यह सम्मान समारोह कोरोना गाइड लाइन के तहत प्रतीकात्मक रूप में ,इस आयोजन को प्रारंभ से ही आयोजित कर रहे समाजसेवी डॉ राजू त्यागी द्वारा मेरे संयोजन में स्थानीय गोविंद पार्क में किया गया ।
जहां पांच स्वच्छता सैनानीयों श्री महेन्द्र मेट, श्री धनीराम मेट, श्री रंजीत बाल्मीकि , श्री गोपाल बाल्मीकि और श्री पप्पी बाल्मीकि को शॉल श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उम्मीद है कि अगले बर्ष कोरोना महामारी पूरी तरह नियंत्रित हो जायेगी और यह समारोह पुनः अपने वास्तविक स्वरूप में लौट आयेगा-जगत शर्मा//दतिया

hindustan