Breaking दतिया

भाजपा उनाव ग्रामीण मंडल की बैठक मे पिरोनिया ने बताईं सरकार की उपलब्धिया

*भाजपा उनाव ग्रामीण मंडल की बैठक मे पिरोनिया ने बताईं सरकार की उपलब्धिया

*

**मोदी के कार्यकाल में भारत शक्ति संम्पन्न राष्ट्र बन रहा है : पिरोनिया*

भारतीय जनता पार्टी उनाव ग्रामीण मंडल की बैठक का आयोजन ग्राम बसवाह मे किया गया । बैठक मुख्य बक्ता भांंडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया थे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री राघवेंद्र रेशु दांगी ने की । विशष्ट भाजपा नेता अमरेश शर्मा थे ।
प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संवोघित करते हुए भांंडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहिए । भांंडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।भाजपा सरकार की उपलब्धिया ऐतिहासिक महत्व की है ,जो हमें सबको बताना चाहिए । जिससे भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओ का लाभ आम नागरिकों को मिल सके ।
पूर्व विधायक पिरोनिया ने कहा की नरेन्द्र मोदी सरकार ओर शिवराज सिंह सरकार देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है ।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संतोष दांगी ने किया । इस अवसर पर कमलेश तिवारी, रमेश चंद्र सेन,रवि नामदेव, राम जी पटेल, सरपंच मनोज परिहार, अमरीश शर्मा ,अरविंद सरपंच ,महेंद्र परिहार, कल्लू तिवारी, श्री कृष्ण पटवा ,रमाकांत पटेल, बृजेंद्र अलीपुरा, नीरज कुशवाहा ,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

**********************

*पूर्व विधायक पिरोनिया में इमलिया में नामदेव के निधन पर शोक व्यक्त किया*

भांडेर के पूर्व विधायक भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज ग्राम इमलिया में भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता श्री मज्जू नामदेव के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की,एवं शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया । इस अवसर पर सरपंच अरविंद सिंह दांगी ,रमेश चंद्र सेन, पंचम नामदेव ,उत्तम नामदेव, प्रमोद नामदेव, राघवेंद्र नामदेव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

hindustan