Breaking दतिया

शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय नहला निर्धारित 10:30 पर ना खुलने से बालिकाएं एवं बालिकाएं के माता-पिता आक्रोश मैं आपको बता दें

शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय नहला निर्धारित 10:30 पर ना खुलने से बालिकाएं एवं बालिकाएं के माता-पिता आक्रोश मैं आपको बता दें बालिकाएं एवं माता पिता ने मीडिया से की शिकायत शिकायत के दौरान बताया की स्कूल हमेशा 11:30 के बाद ही खुलता है और तो और बिल्कुल में हमारे बच्चों से ही पढ़ाई करवाई जाती है।
स्कूल की हेड मास्टर प्रभा सक्सेना 11 30 पर आज सोमवार दिनांक 27 को विद्यालय पहुंची, पहुंचते ही उन्होंने बताया कि मैं शासकीय काम के वजह से लेट हो गई हूं लेकिन विद्यालय में बालिकाओं का कहना है कि हमेशा 11:30 के पहले मैडम नहीं आती और तो और मैडम के द्वारा पढ़ाई नहीं करवाई जाती हम बालिकाओं से कहती हैं की तुम लोग आपस में पढ़ाई करो बालिका का कहना हैं की आदि हमें पढ़ा ना आता होता तो मैं पढ़ने क्यों आती और तो और हम लोगों को झाड़ू भी लगानी पड़ती। स्कूल लेट खुलने की बजाएं से हम लोगों का भविष्य गर्द में हो रहा है।
इसी बात को लेकर मीडिया ने बीआरसीसी पुरुस्तम पाठक को बताया तभी तत्काल उन्होंने जांच के लिए बोला औऱ मौके पर महेंद्र नागिन स्कूल पहुंचे और की जांच।
सेवड़ा से रामबाबू जाटव की रिपोर्ट

hindustan