दतिया

आर्मी चीफ जरनल विपिन रावत ने सपरिवार पीताम्बरा पीठ पर की विशेष पूजा अर्चना

दतिया। दतिया पहुंचे आर्मी चीफ एवं सीडीएस जनरल विपिन रावत में मंगलवार को परिवार सहित विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ पीताम्बरा मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना की एवं मा बगुलामुखी, मा धूमावती एवं महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर पुंडय लाभ अर्जित किया। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार साथ रहा। मंगलवार को दतिया पहुंचे सी डी एस ( चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल विपिन रावत के आने पर दतिया पीताम्बरा मन्दिर के बाहर उनकी सुरक्षा में पुलिस व आर्मी फोर्स तैनात रहा। इस दौरान उन्होंने मन्दिर में करीब चार घण्टे विशेष पूजा अर्चना की है। इसके बाद वह ग्वालियर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक जरनल विपिन रावत ने देश सुख समृद्धि व भारत माँ की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पीताम्बरा मन्दिर पर नवचंडी यज्ञ व अनुष्ठान कराया था, जो मन्दिर के वरिष्ठ पुजारियों के देख रेख में किया गया। इस दौरान बृज मोहन दीक्षित उर्फ चंदा गुरु आदि पुजारियों ने विधिवत व अभिमंत्रित विशेष पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर पीतांबरा मंदिर व्यवस्थापक एवं समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, समाज सेविका श्वेता गोरे, विपुल निखरा, संतोष सिजरिया, कंचन चउदा एवं अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय फौज के अधिकारी एवं पुलिस की व्यवस्था तैनात रही। 

 

 

 

 

 

दतिया,

  सी डी एस जनरल विपिन रावत पहुंचे दतिया,

पीताम्बरा पीठ पर पहुंचकर किए दर्शन,

मंदिर में विशेष पूजा करेंगे रावत,

पूजा के बाद ग्वालियर होंगे रवाना,

आर्मी चीफ जरनल विपिन रावत ने सपरिवार पीताम्बरा पीठ पर की विशेष पूजा अर्चना
—————————————-
दतिया। दतिया पहुंचे आर्मी चीफ एवं सीडीएस जनरल विपिन रावत में मंगलवार को परिवार सहित विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ पीताम्बरा मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना की एवं मा बगुलामुखी, मा धूमावती एवं महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर पुंडय लाभ अर्जित किया। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार साथ रहा। मंगलवार को दतिया पहुंचे सी डी एस ( चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल विपिन रावत के आने पर दतिया पीताम्बरा मन्दिर के बाहर उनकी सुरक्षा में पुलिस व आर्मी फोर्स तैनात रहा। इस दौरान उन्होंने मन्दिर में करीब चार घण्टे विशेष पूजा अर्चना की है। इसके बाद वह ग्वालियर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक जरनल विपिन रावत ने देश सुख समृद्धि व भारत माँ की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पीताम्बरा मन्दिर पर नवचंडी यज्ञ व अनुष्ठान कराया था, जो मन्दिर के वरिष्ठ पुजारियों के देख रेख में किया गया। इस दौरान बृज मोहन दीक्षित उर्फ चंदा गुरु आदि पुजारियों ने विधिवत व अभिमंत्रित विशेष पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर पीतांबरा मंदिर व्यवस्थापक एवं समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, समाज सेविका श्वेता गोरे, विपुल निखरा, संतोष सिजरिया, कंचन चउदा एवं अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय फौज के अधिकारी एवं पुलिस की व्यवस्था तैनात रही।

 

 

दतिया,
सी डी एस जनरल विपिन रावत पहुंचे दतिया,
पीताम्बरा पीठ पर पहुंचकर किए दर्शन,
मंदिर में विशेष पूजा करेंगे रावत,
पूजा के बाद ग्वालियर होंगे रवाना,

hindustan