मुरैना ब्रेकिंग/ केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित 100 लीटर प्रति मिनिट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया 


मुरैना 25 सितम्बर 2021/ केन्द्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में स्थापित 100 लीटर प्रति मिनिट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। यह ऑक्सीजन प्लांट मैसर्स एब्सटेम टेक्नोलॉजी नई दिल्ली के द्वारा स्थापित किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड के दौर में हमारे के लिये ऑक्सीजन संजीवनी बन गई थी, इसके लिये मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कोविड की विषम परिस्थितियों में भी यहां से हवाईजहाज से खाली टेंकर भिजवाकर विदेश से ऑक्सीजन टेंकर मंगवाकर ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गई, किन्तु इतनी दूर जाने के लिये टेंकर को 3 दिन इधर से और 3 दिन ऊधर से तथा एक दिन भरने में लगता था। इस प्रकार ऑक्सीजन गैस 7 दिवस में प्राप्त हो पाती थी। इसके लिये हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्वालियर हवाई अण्डे पर सतत संपर्क बनाये रखा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमे ऑक्सीजन आगे मिलती रहे, इसके लिये हमने स्थाई हल ढूढ़ते हुये प्रधानमंत्री केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट बनवाये। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं पर राज्य सरकार से ऑक्सीजन प्लांट बनवाये गये। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जितनी बढ़ोत्री करें, तब भी कहीं न कहीं कमी रह जाती है। इसलिये जिन स्थानों पर राज्य शासन द्वारा यह सुविधायें नहीं हो पाई थीं, वहां पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये। श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री सूवेदार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा का उन्नयन करने की बात कही है। यह सही है कि जनता बढ़ रही है, तो स्वास्थ्य सुविधायें भी बढ़ें। इसके लिये मैं पूरे प्रयास करूंगा कि यह अस्पताल 50 बिस्तर वाला बन सके।
प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने गूगल मीट के माध्यम से संबोधित करते हुये कहा कि जनता के लिये ऑक्सीजन प्लांट एक बहुत बड़ी सौगात है। इससे पहले चुनिंदा हॉस्पीटलों में ही ऑक्सीजन प्राप्त होती थी। आज केन्द्रीय मंत्री अथक प्रयासों से मेरे प्रभार के जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट लगाये है, वहां ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है। इसके अलावा अम्बाह, श्योपुर में सीटी स्केन मशीन लगाई गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं में भी तेजी से विस्तार हुआ है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित 100 लीटर प्रतिदिन मिनिट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट 5 लीटर प्रति मिनिट प्रति बिस्तर की क्षमता से एक समय में 20 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी। प्लांट की अनुमानित क्षमता 35 लाख रूपये बताई गई है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सूबेदार िंसंह रजौधा, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती गीता हर्षाना, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम, एसडीओपी, सीएमएचओ तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 200 लीटर प्रतिदिन मिनिट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 200 लीटर प्रतिदिन मिनिट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस ऑक्सीजन प्लांट को सीएसआर मद से स्थापित किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट को अडामा इंडिया प्रायवेट कंपनी हैदराबाद द्वारा प्रदान किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण एयर, सुद्दी बडोदा है। यह ऑक्सीजन प्लांट 5 लीटर प्रतिमिनिट प्रति बिस्तार की क्षमता से एक समय में 40 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट की कम्पलीट लागत 45 लाख रूपये बताई गई है।




