Breaking ग्वालियर

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों के अलग-अलग संगठनों के तहत आज डबरा बंद कराया गया यह बंद सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक रहेगा।

स्लग… डबरा बन्द/संवाददाता/डबरा/सुनील सिंह राजावत

एंकर… केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों के अलग-अलग संगठनों के तहत आज डबरा बंद कराया गया यह बंद सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक रहेगा।

वीओ…1…. आपको बता दें किसान संगठनों के अलावा बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के अलावा अन्य दलों ने भी बंद का समर्थन किया है यहां आपको बता दें किसान नेताओं के द्वारा शहर भर में बाइक रैली निकालकर बंद को सफल बनाने का संदेश दिया वहीं पर कृषि उपज मंडी में मंच लगाकर किसानों ने अपनी बात रखी और मोदी सरकार के खिलाफ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए यह आंदोलन शांत रहा अगर हम बात करें सुरक्षा की दृष्टि की तो चौक ,चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी।

वाइट…1.. सूर्य भान सिंह रावत/किसान नेता

वाइट…2… बिबेक शर्मा /एसडीओपी, डबरा

hindustan