Breaking दतिया

स्वतंत्र भारत की 75बी वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है इसी आयोजन के चलते

दतिया ब्रेकिंग-
स्वतंत्र भारत की 75बी वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है इसी आयोजन के चलते भोपाल से चलकर राजघाट जाने वाली आईटीबीपी के जवानों की साइकिल की रैली दतिया पहुँची जहाँ दतिया आगमन पर दतिया पुलिस ब आमजन के द्वारा आईटीबीपी के जवानों का पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया ।इस रैली में करीब पचास से अधिक जबान उपस्थित रहे।

hindustan