Breaking दतिया

सुख -दुःख में सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा – घनश्याम सिंह

सुख -दुःख में सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा – घनश्याम सिंह

like
—————————————-
50 दिन में डेढ़ दर्जन गांवों में पहुंचे सेवढ़ा विधायक ने 1490 बाढ़ पीड़ितों के हाथ पहुंचाई राहत सामग्री
—————————————-
दतिया। सेंवढ़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ पीड़ितों को राहत समाग्री वितरित करने के सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के अभियान का मंगलवार को ग्राम सुनारी में 170 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान किट वितरित कर समापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित कर विधायक श्री सिंह ने कहा कि
बाढ़ के रूप में क्षेत्र वासियों ने बड़ी त्रासदी झेली हैं, आपदा के समय आप लोगों की छोटी मोटी मदद का सका। ईश्वर से प्रार्थना है कि सेंवढ़ा क्षेत्र पर ऐसी विपत्ति कभी नहीं आए। आप सब फिर से मेहनत कर जीवन को नए सिरे से शुरू करें। मैं सुख-दुख में सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा।
50 दिन में डेढ़ दर्जन गांवों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंच कर विधायक श्री सिंह ने त्वरित मदद के तौर पर खाद्यान समाग्री की किट वितरित करवाई। 3 अगस्त से शुरू होकर राहत सामग्री वितरण का क्रम 21 सितंबर तक चला। इस दौरान 1490 बाढ़ पीड़ित परिवार जो बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे थे।त्वरित मदद के रूप में खाद्यान सामग्री की किटें जिनमें खाद्यान सामग्री 40 किलो गेहूं, सब्जी,दाल,चावल,मसाले व कपड़े तथा बाल्टी मग आदि शामिल है, वितरित की गई।
किस्ती से नदी पार कर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे ढिमरपुरा-जिले के दूरस्थ गांव ढिमरपुरा में बाढ़ से हुई तबाही देखने तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह किस्ती में सवार होकर सिंध नदी पार कर गांव में पहुंचे थे, वहां घर-घर जाकर बाढ़ से ग्रामीणों को हुए नुकसान को करीब से देखा था।मालूम हो कि सिंध नदी में आई भीषण बाढ़ में ढिमरपुरा गांव पूरी तरह डूब गया था। बाढ़ के कारण नदी पर रतनगढ़ के पास बना टूट जाने से अब ढिमरपुरा के लोगों को नदी पार करने के लिए कस्तियों व ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा हैं। पुल टूट जाने से ढिमरपुरा सेंवढ़ा से पूरी तरह कट चुका हैं। सुनारी में बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रमुख रूप से
ग्राम सुनारी के सत्येंद्र रावत, राजा साहब, इंदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बीके जाटव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मीरेन्द्र सिंह जाट, जितेंद्र बुंदेला, रामेश्वर चौबे, हरि मोहन गुर्जर,केपी यादव, रणवीर रावत, राजेंद्र रावत, राजकुमार यादव, वीरेंद्र रावत, विजेंद्र कमरिया, संतोष चौबे, शिवम कमरिया, रामबाबू चतुर्वेदी, अजब सिंह रावत, लोकेंद्र रावत, डिंपल जाट, दीपक बच्ची जाट, मीनू कुशवाह, राजेश रावत, अमर सिंह रावत, शंभर सिंह रावत, मंगल सिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।

hindustan