Breaking दतिया

दतिया से बड़ी खबर मजदूर ने लगाई फांसी मौके पर हुई मौत

दतिया से बड़ी खबर मजदूर ने लगाई फांसी मौके पर हुई मौत जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों के चलते रितिका मैरिज गार्डन वर्धा वाली गली में मजदूर ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी मौके पर हुई मौत सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना आपको बता दें राम हुजूर कुशवाह सन ऑफ नत्थू राम कुशवाहा उम्र 50 साल निवासी ग्राम इकौना ने रितिका मैरिज गार्डन पर बर्धावाली गली मे अज्ञात कारणों के चलते चिरोल के पेड़ से रस्सी का फंदा बांधकर लगाई फांसी मौके पर हुई मौत आसपास के लोग एवं समाजसेवी उमेश कुशवाहा ,राहुल पाल आदि ने लोगों ने दी पुलिस को जानकारी मौके पर पहुंके सिविल लाइन थाना प्रभारी राकेश साहू ने मृतक के शरीर को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दतिया जिला चिकित्सालय पुलिस मामले की जांच में जुटी
दतिया से संगम कुशवाहा की रिपोर्ट

hindustan