Breaking दतिया

सूत्रों से खबर मुक्त चिकित्सा अधिकारी की मिली भगत से भांडेर में चल रहा फर्जी क्लिनिको का जमाबड़ा

सूत्रों से खबर मुक्त चिकित्सा अधिकारी की मिली भगत से भांडेर में चल रहा फर्जी क्लिनिको का जमाबड़ा

भांडेर //// हम जो खबर आपको दिखाने जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा करती है!
बताना चाहेंगे भांडेर ब्लॉक में डॉक्टर चतुर्भुज साहु जिनके पास होम्योपैथिक की डिग्री है पर इलाज एलोपैथिक का हो रहा है जब इस तथ्य की जानकारी के लिए मीडिया का कैमरा पहुंचा तो जनाब डॉक्टर साहब पत्रकारों से अकड़ते हुए कहने लगे अपना आईडेंटी प्रूफ दिखाएं जब मीडिया ने कहा कि आपका लाइसेंस होम्योपैथी का है इलाज एलोपैथिक का कर रहे हैं डॉक्टर साहब अकड़ते हुए करने लगे बड़ी बड़ी बाते!
दबंगई अंदाज में कहने लगे हमारा आईडेंटी प्रूफ जिला चिकित्सालय में CMHO ऑफिस देख आइए!
जब इस मुद्दे को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भांडेर से बात की गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार कर कर लिया कि डॉ साहू होम्योपैथिक ट्रीटमेंट के लिए एलिजिबल हैं लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एलोपैथिक दवाइयों का प्रयोग क्लीनिक में किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं देखा जाए तो नियम के विरुद्ध है!
इसका जीता जागता सबूत वीडियो में मरीजों का स्वयं बीमारी को लेकर बताना है!
साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार डॉक्टर इलाज के नाम पर मोटी रकम लोगों से वसूल रहा है!
यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर किसका समर्थन मिलने के चलते किया जा रहा है यह कारनामा!
बताना चाहेंगे ऐसे ही डॉक्टरों की लापरवाही की चलते कई लोग गवा चुके हैं अपनी जान!
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जाता है ऐसी क्लिनिको से अच्छा खासा कमीशन जिसके चलते नहीं की जाती है ऐसे लोगों पर कारवाई!
अब देखना होगा कि आखिर क्या कारवाई इस तानाशाही डाक्टर के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग करता है!

hindustan