Breaking दतिया

ग्राम बहादुरपुर पहुंचे युवा भाजपा नेता डा. सुकर्ण मिश्रा

*ग्राम बहादुरपुर पहुंचे युवा भाजपा नेता डा. सुकर्ण मिश्रा।*
===================
सुघर सिंह दांगी व मनोज दांगी के निवास पर पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त।
वहीं युवा नेता डा. सुकर्ण मिश्रा ने बादाम सिंह अहिरवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
*इस अवसर पर भाजपा दतिया ग्रामीण मंडल महामंत्री एवं समाजसेवी डा. राजू त्यागी,मंडल मंत्री प्रशांत दांगी, अतुल भूरे चौधरी, सत्यम पंडा, अंकित शर्मा, राहुल पुरोहित, कप्तान सिंह कुशवाहा, हरदयाल नन्ना,कैलाश दांगी, प्रेम लल्ला, इंदल दांगी सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

hindustan