मूक बधिर आवासीय विधालय में गणेशोत्सव धूमधाम से पूर्ण,आरती में शामिल हुए अतिथिगण
दतिया। दतिया झांसी रोड स्थित मूक वधिर आवासीय विद्यालय प्रांगण में आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों द्वारा इस बार हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्स का आयोजन किया। आज अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर विसर्जन से पूर्व महाआरती की गई आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री सागर अग्रवाल जी युवा नेता, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज श्रीवास्तव जी वरिष्ठ पत्रकार, सुश्री नेहा सोनी जी युवा साहित्यकार, श्री पुनीत कुमार, श्री सतेन्द्र दिसौरिया, श्री हितेश झा के सानिध्य में 19 सितम्बर 2021 आरती और भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा अर्चना की। भगवान गणेश जी की कृपा से सभी की हर मनोकामनाएं पूरी हो। इस दौरान संस्था संचालक सुख सिंह गौतम, अमित कुमार, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं समस्त स्टाफ व आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।




