दतिया

Datia@Mpदतिया शहर में संचालित धारा 54 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा औचक निरीक्षण

जिला स्तरीय समिति द्वारा शिशुगृह का आकस्मिक निरीक्षण किया

दतिया शहर में संचालित धारा 54 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा औचक निरीक्षण रोशनी शिशुगृह का अरविन्द उपाध्याय (D.P.O) दतिया, समिति सदस्य के.सी राठौर सिविल सर्जन जिला अस्पताल दतिया, रामजीशरण राय समिति सदस्य, डॉ. मधु राठौर, एवं धीरसिंह कुशवाहा बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों ने शिशुगृह संचालक व प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए।

बालिकाओं के षोषण एवं व्यक्तिगत साफ -सफाई के सम्बंध में पूछा गया शिशु गृह में साफ-सफाई सन्तोष जनक पाई गई। डी.पी.ओ महिला बाल विकास दतिया द्वारा कोविड-19. प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देशित किया गया। सिविल सर्जन केसी राठौर जी द्वारा संस्थान में डेंगू, मलेरिया एवं फ़ाइलेरिया का प्रकोप से बचाव हेतु सावधानी रखने का निर्देश दिया। जिसमें कूलरो का पानी प्रत्येक दिन बदला जावे एवं आसपास पानी जमा न होने पाये।

निरीक्षण के दौरान संस्था में संधारित किए जाने वाले दस्तावेज देखे। संस्था मे प्रबंधक पी.एस. चंदेल व स्टाफ उपस्थित मिला। सेनेटाईजर मशीन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सिमीटर आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध पाई गई। उक्त जानकारी धीरसिंह कुशवाहा बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा दी गई।

hindustan