दतिया।कलश यात्रा मैं महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी,सभी महिलाओं ने देर शाम सिविल लाइन थाने आभूषण चोरी की लिखित शिकायत दी, जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी श्रीमती शकुंतला यादव ने बताया कि स्टेडियम में कलश यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले से चेन चोरी कर ले गया है। वहीं संध्या सोनी निवासी ठंडी सड़क के गले से 13 ग्राम जंजीर 3 ग्राम का पेंडल चोरी हुआ है, राजकुमारी केवट निवासी मुडियन का कुआ के गले से एक तोले की जंजीर चोरी, रजनी चौहान शीतल कॉलोनी, सीमा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, साधना कौरव निवासी गौड़ बाबा कॉलोनी, पूनम विश्वकर्मा निवासी राजगढ़ चौराहा पंडा मोहल्ला के गले से सोने के आभूषण कलश यात्रा के दौरान हुए चोरी जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने आवेदन देकर की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने की जानकारी मिली है कलश यात्रा के दौरान भीड़ थी, कैमरे में खंगाले जा रहे हैं जल्द ही महिलाओं के गले से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कलश यात्रा मैं महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी, महिलाओं ने सिविल लाइन थाने में दिया आवेदन
———————————————————————-
दतिया।कलश यात्रा मैं महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी,सभी महिलाओं ने देर शाम सिविल लाइन थाने आभूषण चोरी की लिखित शिकायत दी, जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी श्रीमती शकुंतला यादव ने बताया कि स्टेडियम में कलश यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले से चेन चोरी कर ले गया है। वहीं संध्या सोनी निवासी ठंडी सड़क के गले से 13 ग्राम जंजीर 3 ग्राम का पेंडल चोरी हुआ है, राजकुमारी केवट निवासी मुडियन का कुआ के गले से एक तोले की जंजीर चोरी, रजनी चौहान शीतल कॉलोनी, सीमा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, साधना कौरव निवासी गौड़ बाबा कॉलोनी, पूनम विश्वकर्मा निवासी राजगढ़ चौराहा पंडा मोहल्ला के गले से सोने के आभूषण कलश यात्रा के दौरान हुए चोरी जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने आवेदन देकर की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने की जानकारी मिली है कलश यात्रा के दौरान भीड़ थी, कैमरे में खंगाले जा रहे हैं जल्द ही महिलाओं के गले से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।