Breaking दतिया

पितांबरा मंदिर के सामने 28 वर्षीय युवक ने ग्रह कलेश के चलते लगाई फांसी हुई मौत

पीतांबरा मंदिर के ठीक सामने रघुनाथ गंगा होटल के पीछे सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक 28 वर्षीय युवक ने पत्नी से झगड़ा कर अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 6 साल पहले लव मैरिज की थी। जिससे उसके 3 बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी है।

भाण्डेर निवासी 28 वर्षीय युवक राजेश बघेल ने अपनी ही ससुराल में सोमवार दोपहर नशे की हालत में लगभग 1 बजे कमरे की छत के कुंदे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। राजेश अपने कमरे में सोने की कह कर गया था। जब उस की पत्नी पूजा कमरे में देखने गईं,और उसने देखा कि राजेश फाँसी के फंदे पर झूल रहा है। इस के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

6 साल पहले की थी लव मैरिज

मृतक राजेश की पत्नी 22 वर्षीय पूजा मोगिया ने बताया कि राजेश मूलता आगरा का निवासी है। 6 साल पहले राजेश,पूजा के घर के बगल में वेल्डिंग का काम करने के लिए आया था। जिस कारण पूजा से उसकी मुलाकात हो गई, और वर्ष 2016 में दोनों ने शादी कर ली। जिससे उसकी दो लड़की एक लड़का भी है।

नशा करने का हो गया था आदि

शादी के बाद दोनों भांडेर में किराए के मकान में रहने लगे और राजेश यहां शादियों में कैटरिंग और वेल्डिंग का काम करने लगा। भांडेर में ही उसने नशा करना सीखा और देखते ही देखते वह गांजा, चरस, दारू जैसे नशे का आदी बन गया था। इसी कारण दोनों ने अक्सर विवाद भी होने लगा था।

कैसे पहुंचा ससुराल

पूजा के मुताबिक उसके सबसे छोटे लड़के की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसे वह सोमवार को दतिया जिला अस्पताल में दिखाने के लिए आई हुई थी। यहां डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद वह अपने घर पहुंची। जहां पूजा की माता ने सभी को रोक घर पर ही रोक लिया। इससे राजेश नाखुश था और वह बार-बार भांडेर जाने की कह रहा था।
बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया और युवक ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

sangam