दतिया/शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता महोदय डॉ. दिनेश उदैनिया जी की अध्यक्षता में फार्माकोलॉजी विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन तीसरा नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के रूप में किया गया। जिसके अंतर्गत 17/09/2023 को मरीजों को शामिल करते हुये दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाव, मरीजों के अधिकार, कर्तव्यों तथा शिकायत निवारण की जानकारी प्रदान की गई। दिनांक 18/09/2023 को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अंर्तगत दवाओं के दुष्प्रभाव के विभिन्न कलर कोड की जानकारी मरीजों से साझा की गई। दिनांक 19/09/2023 को मेडिकल स्टॉफ को दवाओं के दुष्प्रभाव तथा उनसे बचाव के उपाय पोस्टर तथा मौखिक माध्यम से सुझाये गये। दिनांक 21/09/2023 को मेडिकल/पैरामेडिकल छात्रों द्वारा दवाओं द्वारा दुष्प्रभाव प्रदर्शित करते पोस्टर/स्लोगन कम्पीटिशन में भाग लिया गया। दिनांक 22/09/2023 को अस्पताल में छात्रों ने पोस्टर एवं नुकक्ड नाटक द्वारा दवाओं के दुष्प्रभाव को लेकर उपस्थित मरीजों को जागरूक किया गया। दिनांक 23/09/2023 को मेडिकल छात्रों द्वारा प्रत्येक वार्ड और ओपीडी में मरीजों को पोस्टर तथा मौखिक माध्यम से दवाओं के दुष्प्रभाव, रिर्पोट दर्ज कराने के माध्यम एवं बचाव के उपायों से अवगत कराया गया। साथ ही उत्कृष्ठ पोस्टर व नुकक्ड नाटक का मूल्यांकन करते हुये उपस्थित ज्यूरी द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया।उपरोक्त समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. दिनेश उदैनिया जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य कॉरडीनेटर (ADR Monitoring Center) प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (फार्माकोलॉजी विभाग) डॉ. सुरेन्द्र कुमार बौद्ध, डिप्टी कॉरडीनेट (ADR Monitoring Center) एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्पित वर्मा, डॉ. बी.पी.काले सह-प्राध्यापक, एवं पोस्ट ग्रेजुएट रेजीडेंट डॉ. कृष्णदत्त उपाध्याय, डॉ. गौरव वत्स एवं डॉ. सोम्या गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अर्जुन सिंह, प्राध्यापक विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग, डॉ. हेमन्त जैन सह-प्राध्यपक सह चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. सचिन यादव, सह अधीक्षक, डॉ. अभयुदय तिवारी, सीनियर रैजीडेंट, चर्मरोग विभाग, डॉ. आनंद भदकारिया, सह प्राध्यापक पैथलॉजी, डॉ. निखिल जैन, रैजीडेंट, चर्मरोग विभाग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अंतर्गत एमबीबीएस बैच-2020 एवं बैच-2021 के छात्र/छात्राओं ने बढचढ कर अपनी स्वयं की अकादमिक प्रतिभा का परिचय दिया। लिपिक-श्री राहुल गुप्ता द्वारा उपस्थित मरीजों को सरल भाषा में दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। श्री राहुल गुप्ता, श्री मुकेश शर्मा, श्री आकाश वाल्मीक के द्वारा लॉजीस्टिक सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा, सहायक प्राध्यापक, अस्थि रोग विभाग के द्वारा दी गई।




