दतिया

दतिया के विकास की जो जिम्मेदारी उन पर है उसे वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं – मंत्री डाॅ. मिश्र

दतिया के विकास की जो जिम्मेदारी उन पर है उसे वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं – मंत्री डाॅ. मिश्र


नगरिक अभिनंदन समारोह संपन्न
दतिया, 19 सितम्बर 2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि वह संत नहीं हैं। लेकिन दतिया के विकास की जो जिम्मेदारी उनके ऊपर है। उसे पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं समर्पण की भावना से निर्वहन कर रहे हैं।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र वृदाववन धाम दतिया में रविवार को अभिनंदन समारोह समिति द्वारा आयेाजित नागरिक अभिनंदन समारोह केा मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 रामदास जी महाराज ददरोआ सरकार ने की। कार्यक्रम में श्री बेदेही बल्लशरण जी महाराज अयोध्या धाम विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने आयेाजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया की धरा पर संतों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए वे अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। जिस प्रकार बसंत ऋतु में वृक्षों पर नई पत्तियां एवं कोपल आती हैं उसी प्रकार संतों के आगमन से नई संस्कृति का संचार होता है। गृह मंत्री ने कहा कि वे लोगों के बीच में कहते हैं कि तुम्हारे लिए जान लगा दूंगा। बाढ़ के दौरान अपनी इस बात को पूरा करते हुए बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर अपने फर्ज निभाया। लोगों की जिंदगी बचाने में वे सफल रहे।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि कोरोना की दोनों लहरों को नजदीक से देखा है। इस दौरान भी मरीजों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन किया जिससे मरीज जल्दी ठीक होकर अपने घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से हमेशा प्रार्थन करते हैं कि उन्हें जीवन में अहम नहीं आए। यह भाव जनता में भी देखना चाहते हैं। संतों एवं मां पीताम्बरा माई की कृपा से ही उन्हें सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने दतियावासियों से कहा कि इसी प्रकार का स्नेह प्यार एवं आशीर्वाद बना रहे।
गृह मंत्री ने कहा कि दतिया जिला शिक्षा के हव के रूप में विकसित हो रहा है। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के स्तर बढेंगे तथा इकोनाॅमी भी बढ़ेगी। जिले में रोजगार व्यवसाय बढे इस ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीश्री 1008 रामदास जी महाराज ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है मां पीताम्बरा की नगरी में नागरिक अभिनंदन जैसा समारोह हो रहा है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र दतिया का विकास कर रहे हैं वह मंत्री ही नहीं संत भी हैं। दतिया के लोगों की सेवा एवं विकास के लिए उनका पूरा परिवार समर्पित है। कार्यक्रम को श्री बैदही बल्लशरण महाराज अयोध्या धाम ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है।
कार्यक्रम में अभिनंदन समारोह समिति की ओर से सम्मान पत्र श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा वाचन कर गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र को भेंट किया। श्री रामदास महाराज एवं श्री बैदही बल्लशरण महाराज को रामचरित मानस भेंट की। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. आरपी नीखरा, डाॅ. मासूम अली, डाॅ. निलय गोस्वामी, श्री जगत शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। स्वागत भाषग वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहन सुहाने ने दिया। कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से सर्वश्री शैलेश शर्मा, महेश दुवे, लक्ष्मण साहवानी, रामकुमार अग्रवाल, मुरारी रावत, राजेन्द्र नगार्च, बलराम शर्मा, रफीक राईन, भानू शर्मा, वायएस यादव, महेश झंडा गुरू, डीपी सिजरिया, अशोक सिंह, गिरवर यादव, संतोष पुरोहित, सज्जन सोनी, धर्मेन्द्र कबजू, बबलू तोमर, सतीष पचोरी कप्तान सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज द्विवेदी ने किया।

hindustan