दतिया महिला मोर्चा द्वारा सेवा ही समर्पण है विश्व की सबसे शक्तिशाली
शख्सियत युगपुरुष राष्ट्र नायक हमारे हिंदू हृदय सम्राट परम आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई परमेश्वर आपको दीर्घायु दे इस अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा बहनों को उनकी प्रदर्शनी छायाचित्र दिखाकर उत्साहित किया एवं एवं परीक्षण शिविर लगाकर एवं हनुमान चालीसा सफाई अभियान चलाकर मोदी जी को बधाई दी मध्यप्रदेश शासन की गृहमंत्री आदरणीय नरोत्तम मिश्रा जी हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय विष्णु दत्त शर्मा जी हमारे पार्टी के जिले के मुखिया आदरणीय सुरेंद्र बिधौलिया जी के आदेश पर
हमारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया जी के निर्देशन पर महिला मोर्चा द्वारा वि
भिन्न कार्यक्रम किए गए इस अवसर पर आज की मुख्य थी दतिया भिंड सांसद श्रीमती संध्या राय एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य युवा दिलों की धड़कन दतिया की आन बान शानSukuran मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया🙏🙏💐💐🙏🙏🙏
. इस अवसर पर प्रदर्शनी के संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी नगर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता जी युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री गौरव दांगी जी जोली शुक्ला रिंकू बुंदेला योगेश सक्सेना जी संतोष कटारे जी अंकित शर्मा कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण गुप्ता कार्यक्रमों की प्रभारी महिला मोर्चा की महामंत्री क्रांति राय एवं शारदा कुशवाह जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री मीना श्रीवास्तव र्उपाध्यक्ष उषा शुक्ला पूर्व महामंत्री शशि पस्तोर नगर की अध्यक्ष रंजना भटनागर नीतू विश्वकर्मा सोना सक्सेना लक्ष्मी जाटव शकुंतला जाटव रानी कुशवाह आदि महिलाएंसम्मिलित रहे🙏🙏🙏🙏🙏
सुश्री क्रांति राय महिला मोर्चा जिला महामंत्री👏👏👏




