**द
तिया ब्रैकिंग** शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया एवं नेहरू युवा केंद्र दतिया के संयुक्त तत्वाधान में **मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स***के निर्देश अआजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड से फिट इंडिया फ्रीडम रन**का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और नेशनल क्रेडिट कोर के क्रेडिट ने सहभागिता की यह दौड़ दतिया जिला स्टेडियम पीतांबरा चौराहा होली क्रॉस स्कूल से वापस होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त हुई जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की इस अवसर पर **कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया***कलेक्टर का स्वागत कपिल सेन द्वारा किया गया जबकि पुलिस अधीक्षक का स्वागत एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर एस के पांडे द्वारा किया गया इस अवसर पर रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह जादौन ने सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी के पी आई स्टाफ हवलदार हरमेद सिंह एवं नायक मंगल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आंचल द्वारा किया गया इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र के पूर्व छात्र एवं वालंटियर महाविद्यालय की प्रतिभा छात्रा सायना कुरेशी अंकित शर्मा राजा बरेठा विवेक ठाकुर आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के मोनो वाले कैप और टीशर्ट उपलब्ध कराए गए




