विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन अपने भारत देश में हुआ है -डॉ विवेक मिश्रा
—
——————————————————-
भाजपा युवा नेता विवेक मिश्रा ने दतिया और बडोनी में जरुरतमंद महिलाओं को वितरित किये गैस सिलेंडर
——————————————————
दतिया।शनिवार को भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे जहां पर उपस्थित आम जनों से मुलाकात की इसके पश्चात वैक्सीनेशन महा अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर कार्यक्रम के प्रभारी पुनीत टिलवानी और उनकी टीम के द्वारा भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने टीकाकरण अभियान में सहयोग दे रही महिला कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा वृंदावन धाम पहुंचे जहां पर उज्ज्वला योजना के तहत जरुरतमंद महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और उपस्थित भिंड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय और जिला कलेक्टर संजय कुमार के साथ पात्र हितग्राहियों को गैस सिलेंडर वितरण किए इसके पश्चात भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र के बडोनी नगर पहुंचे जहां पर आयोजित उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस सिलेंडर वितरण किए और उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप के लाडले विधायक गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा रात और दिन आप सभी की चिंता करते हैं आपके दोनों लाडले नेताओं ने संकल्प लिया हैं की सभी जरूरतमंद नागरिकों को गैस सिलेंडर एवं पक्के मकान देंगे आज हमारे दतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बहुत सारे नागरिकों को लाभ मिल चुका है और आगे भी मिलेगा और आज जो गैस सिलेंडर वितरण हो रहे हैं वह आगे भी होंगे और इससे पहले भी वह चुके हैं धीरे-धीरे करके हर घर में गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे जिससे अपने देश के हर नागरिक का वह विकास करते रहें। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल रामदास झस्या पंकज गुप्ता अतुल भूरे चौधरी संतोष कटारे राम बहादुर गुर्जर मोहन पटवा राजेंद्र खटीक वीरसिंह यादव परशुराम अहिरवार सोनू इटोरिया किरण गुप्ता रंजना भटनागर पंकज कौशिक रिंकू दुवे राहत अली जैदी गौरव दांगी जॉली शुक्ला अंकित शर्मा रिंकू बुन्देला कोमल कुशवाह मन्नू तोमर, समाजसेवी एवं भाजपा युवा नेता टेलो यादव, विक्रम दांगी, राहुल पुरोहित शकुंतला जाट, सोनू श्रीवास्तव आयुष सक्सेना आकाश चौबे कप्तान कुशवाह आशीष सेन, नेहा रजक, कुमकुम रावत, नीलेश साहू आकाश भार्गव सहित भाजपा कार्यकर्ता और हितग्राही रहे मौजूद।




