दतिया बना तालाब जगह-जगह शहर में भरा पानी नगरपालिका की खुली पोल

========================
पहली ही बारिश में खुली नगरपालिका की पोल शहर के ह्रदय स्थल किला चौक रिछरा फाटक मैं भरा पानी, कौन है जिम्मेदार ?
=========================
*प्रतिनिधि संगम कुशवाहा हिंदुस्तान टुडे, नए युग का भारत सप्ताहिक पेपर*
======================
दतिया बुधवार/ शहर में बुधवार दुपहर से ही बादलों की आवाजाही बनी रहने से लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद लगी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। शाम करीब साढ़े 5 बजे से करीब 9 तक झमाझम बारिश का दौर चला। बारिश होने से लोगो को उमस व गर्मी से राहत मिली। बरसात के चलते शहर के नाली,नाले समेत निचली बस्तियों में बरसात का पानी जमा होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन भारी बारिश से दतिया नगर पालिका की पोल खोलती हुई नजर आई झमाझम बारिश से दतिया शहर में तालाब जैसी स्थिति बन गई देखा जाए तो दतिया के हृदय स्थल किला चौक पर सड़क तो कहीं नजर नहीं आ रही थी सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था कई दुकानदारों के दुकानों के अंदर तक पानी पहुंचा यदि हम बात करें रिछरा फाटक की तो यहां तो कई घरों में पानी भी भर चुका है जोरदार बारिश में खुली नगरपालिका की पोल कौन है जिम्मेदार ?
दतिया शहर में पानी के लिए निकास की जगह पानी को खुद ही तलाश करनी पड़ी तो पानी ने सड़कों को ही अपना रास्ता बना लिया सड़क पर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा था
नगर पालिका द्वारा लगातार कई महीने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान केवल कचरे को लेकर ही नहीं बल्कि नालियों की साफ सफाई के लिए भी चलाया गया था लेकिन जैसे ही बरसात आई तो ना लिया चौक हुई,, नगर पालिका लगातार साफ सफाई के मामले में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शहर में नालियों की सफाई नहीं हो पाई आलम यह बना किस शहर बना तालाब की स्थिति कौन है जिम्मेदार ?




