“पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित।
——————————————————-
“स्वस्थ और शिक्षित समाज के लिए स्त्री और पुरुषों का शिक्षित होना आवश्यक है::-प्राचार्य श्री आशुतोष राय शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया।

——————————//////——————-
दतिया| म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार एवं स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत संस्था स्तर पर शासकीय विधि महाविद्यालय जिला दतिया में दिनांक:14.09.2021 को,आत्मनिर्भर मध्य-प्रदेश में हिन्दी भाषा की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसकी विजेता की सूची पूर्व में ही प्रकाशित की गई थी।
आज मंगलवार दिनांक:21.09.2021 को पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आशुतोष राय द्वारा प्रथम विजेता आयुष लिटोरिया, द्वितीय विजेता सत्येन्द्र दिसोरिया एवं तृतीय विजेता रुही खान को पुरस्कार वितरण कर आगे आने बाली प्रीतियोगता के लिए शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है। शिक्षा स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए समान रूप से आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ और शिक्षित समाज का निर्माण यह दोनों मिलकर ही कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम का संचालय एवं आभार प्रदर्शन प्रो0 सुश्री सूर्या शर्मा द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो0 सुश्री किरण बाला श्रीमति संध्या गुप्ता ग्रंथपाल श्री बृजमोहन शर्मा क्रीड़ाधिकारी, श्री सुभाष दाँगी ,रोहित अहिरवार,रानी यादव,अंकिता श्रीवास्तव,वैशाली भार्गव ,शालिनी गुर्जर,शिल्पी साहू सहित विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




