प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर दतिया में रक्तदान शिविर, सेवा पखवाड़े का हुआ शुभारं
………………
दतिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर जिले में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य में दतिया जिला अस्पताल में विधायक सेंवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सेवा कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रदीप अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा ने ब्लड कलेक्शन बस में फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा, सिविल सर्जन के.सी. राठौर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, डॉ. विशाल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों और चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया। फीता काटने के पश्चात विधायक प्रदीप अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर सेवा पखवाड़े की इस पहल को आगे बढ़ाया। भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान के साथ की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक नेता के रूप में स्थापित हैं। उन्होंने भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर काम किया है। ब्लड की कमी को दूर करने और सेवा भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज रक्तदान किया गया है। विधायक श्री अग्रवाल ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आज शाम अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर इस विशेष अवसर को रोशन करें।




