Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया के युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा है सबसे सर्वश्रेष्ठ कर्मयोगी

दतिया के युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा है सबसे सर्वश्रेष्ठ कर्मयोगी

कोरोना जैसी महामारी विमारी संकट के समय सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो पूरे प्रदेश के नोजवानों से बेहतर कर्मयोगी एवं युवा नेतृत्व के रूप में उभरे

दतिया के युवा नेता *डॉ सुकर्ण मिश्रा* बहुत ही कर्मठ व लगनशील हैं। मैं जब भी उन्हें देखता हूँ उनसे मिलता हूं तो तो स्वयम को उनमें पाता हुँ। मैंने भी उनसे से ही कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा ली *डॉ मिश्रा* के इन्ही विचारों को दतिया से लेकर समूचे प्रदेश में युवाओं ने प्रमुखता से अपनी अपनी विचारधारा में स्थान दिया ।

दतिया आभारी है।

*दतिया के प्रत्येक युवा व नागरिक स्वयं को उनके के करीब पाता है वे बहुत ही विनम्र ,भले,दयालु और ऊर्जा से भरे हैं।*

एक विकसित दतिया को बनाने में अपना मुख्य योगदान प्रदान कर रहे है दतिया के प्रत्येक व्यक्ति के शुकः दुःख में मद्दत करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। आईए हम सब मिलकर अपने युवा नेता *डॉ सुकर्ण मिश्रा* जी के साथ दतिया को श्रेष्ठ बनाएं।

hindustan