Breaking दतिया

दतिया ब्रेकिंग। मौ-सेवढ़ा रोड पर बड़ा हादसा, बघावली के सरपंच लायक सिंह की मौत


दतिया। दतिया जिले के सेवढ़ा क्षेत्र में वुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में ग्राम पंचायत बघावली के वर्तमान सरपंच लायक सिंह (42) की मौत हो गई। हादसा द्वारकाधीश मंदिर के पास घाटी ऊपर, पेट्रोल पंप से पहले ग्वालियर रोड पर हुआ, जहां फॉर्च्यूनर कार और प्लैटिना बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर अकेले सवार सरपंच लायक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मगरोल चौकी से डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उन्हें सेवढ़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय फॉर्च्यूनर में दो लोग सवार थे, जो टक्कर के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरपंच की अचानक मौत से ग्राम बघावली और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

hindustan