Breaking दतिया

देसी कट्टे व जिंदा राउंड सहित एक शातिर आरोपी कोतवाली पुलिस कि गिरफ्त में

*देसी कट्टे व जिंदा राउंड सहित एक शातिर आरोपी कोतवाली पुलिस कि गिरफ्त में*
दतिया।
*पुलिस अधीक्षक दतिया* अमन सिंह राठौड़ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के द्वारा थाना कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को शातिर बदमाशों पर नजर रखने व लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनाँक को भदोरिया की खिड़की चौराहे पर घूम रहे अवैध हथियार लिये आरोपी चंद्रभान उर्फ छोटू पुत्र भगवानदास पाल निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया को एक 315 बोर के कट्टे व एक जिंदा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी पर थाना कोतवाली में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी कि गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका
1- निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली
2-सहायक उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह भदौरिया
3-प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन 4-प्रधान आरक्षक शिव गोविंद चौबे
5-आरक्षक रविंद्र यादव
6-आरक्षक गजेंद्र राजावत
7-आरक्षक राहुल
8-सैनिक अखिलेश यादव

hindustan