जिले में पर्याप्त खाद फिर भी किसान परेशान
पर्याप्त खाद होने के बाद भी किसान परेशान है अतिवृष्टि से किसानों की सरसों मटर चना की बोनी पूरी तरह से नष्ट हुई है अव किसानों को दोबारा बोनी करने के लिए खाद की जरूरत है लेकिन नगर के खाद व्यापारी महंगे में खाद बेचने रहे हैं इसी के चलते किसान खाद गोदाम पर रात दिन रुक कर खाद का इंतजार कर रहे हैं फिर भी उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रहा है बाजार में 100 से ₹150 तक महंगी महंगी खाद लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी खाद गोदाम का निरीक्षण नहीं किया ना ही खाद गोदाम पर सिर्फ अपने चेंबर या घरों में बैठकर ही सारे काम किए जा रहे हैं किसानों पर यह मुसीबत कब समाप्त होगी




