
दतिया।दतिया में निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर 8 फ़रवरी गहोई धर्मशाला में होगा आयोजित,गौरतलब है कि निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर 8 फ़रवरी को गहोई वैश्य समाज दतिया एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से निशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य शिविर गहोई भवन(धर्मशाला) बड़ा बाजार दतिया में 8 फ़रवरी को दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा l शिविर में सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ हृदय एवं डायबिटीज रोग डॉ अर्जित गुप्ता एवं पथरी व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम गुप्ता के द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जायेगा वसम्बंधित जांचें ब्लडशुगर,ब्लडप्रेशर व ईसीजी इत्यादि निःशुल्क की जायेंगी lशिविर सम्बंधित अधिक जानकारी देते हुए हॉस्पिटल संचालक डॉ नीरज शर्मा ने बताया की शिविर से इलाज हेतु चयनित मरीज स्पाइन सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, पथरी के ऑपरेशन, समस्त फेक्चर के ऑपरेशन इत्यादि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स हॉस्पिटल, ग्वालियर में निःशुल्क किये जायेंगे।




