दतिया:500 साल के अगोरा में है प्राचीन शिव मंदिर दूर-दूर से पूजा करने आते हैं भक्त





दतिया के अगोरा गांव में सहस्त्र महादेव प्राचीन मंदिर है यहां पर महादेव का शिवलिंग अपने आप में अनूठा है यहां स्थित शिवलिंग में 1008 शिवलिंग के दर्शन होते हैं ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पंडी पर जल अर्पण करने से 1008 शिवलिंग की पूजा करने का पुण्य लाभ मिलता है 1008 शिव लिंग को अपने में समेटे हुए शिव पिंडी काफी अद्भुत है जिसकी पूजा अर्चना करने एवं मंदिर की परिक्रमा करने पर भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं इस मंदिर का ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व भी है मंदिर का जनउद्धार राजा भिरसंग जूदेव ने कराया था इस मंदिर को चंद्रवंशी काल से जुड़ा जाता है यह माना गया है कि शिवलिंग सतयुग कालका है अगोरा की खुदाई करने पर यह मंदिर मूर्तियों के अवशेष के साथ मिला था प्राचीन सिक्के भी मिले थे जिस पर नाग कन्याओं की तस्वीरें बनी हुई थी बताया जाता है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है बताया जाता है कि 1 से भक्तों को कारावास की सजा मिली थी जब वह कारावास से मुक्त होकर आया तो हजारेश्वर महादेव की आराधना की तब मंदिर की बावड़ी सूखी पड़ी थी इसके चलते पिंडी पर जल अर्पित नहीं हो पा रहा था तब से भक्तों ने अपना मस्तक अपना मस्तक हजारेश्वर महादेव की पिंडी पर रखा तो आकाश में गर्जना हुई और पिंडी में दरार आ गई और देखते ही देखते चुकी बावड़ी लबालब पानी से भर गई जब से यह बावड़ी पानी से लबालब भरी हुई है




