Breaking दतिया

भिक्षावृत्ति रोकने हेतु संचालित अभियान के तहत रेस्क्यू करने हेतु सहमति बनीं

दतिया।दतिया शहर में भिक्षावृत्ति में संलग्न बालकों निर्मुक्त करने हेतु संचालित अभियान के अंतर्गत रेस्क्यू करने हेतु सहमति बनीं। जिसमें बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई व धरती संस्था के संयुक्ततत्वावधान में अभियान संचालित किया गया।अभियान के तहत झाँसी चुंगी, सिविल लाइन क्षेत्र में रेस्क्यू दल द्वारा 6 बच्चों को रेस्क्यू कर SJPU, ICPS व धरती संस्था की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर CWC के समक्ष प्रस्तुत किया।वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) दतिया ने परिजनों के परामर्श व समझाइस के उपरांत तीनों बच्चों को उनके सुपुर्द किया।उक्त प्रक्रिया में बाल कल्याण समिति से एड. कल्पना राजे बैस, रामजीशरण राय, वैभव खरे, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, संतोष तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविंद उपाध्याय, धरती संस्था से संचालक देवेन्द्र भदौरिया व एसआर चतुर्वेदी, जिला बाल कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह कौरव, परिवीक्षा अधिकारी कुश मिश्रा, राजीव चौबे, आकाश श्रीवास्तव, SJPU से श्रीमती अनीता शर्मा, हेमलता रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भिक्षावृत्ति व श्रम में संलग्न बालकों को निर्मुक्त करने जिले भर में अभियान संचालित कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त जानकारी रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति दतिया ने दी

Shivani Kushwaha