Breaking दतिया

चबूतरे पर भैंस चढ़ने के विवाद पर दो सगे भाइयों में मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*चबूतरे पर भैंस चढ़ने के विवाद पर दो सगे भाइयों में मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती*
पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम बरका की सुबह साढ़े 7 बजे की घटना।
*गोली लगने रामपाल साहू व उसका छोटा भाई शशिकांत साहू निवासी बरका गंभीर से हुए घायल*।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया।
*जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।*
फिलहाल पुलिस ने घायलों की रिपोर्ट पर आरोपी *राकेश पटेल व विनीत पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर* मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

hindustan