Breaking दतिया

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में 8 माह से फरार 5 हजार इनामी आरोपी को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन एवं उनकी टीम ने विगत 8 माह से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी अभियुक्त बारे उर्फ मानपाल यादव पुत्र मुखिया यादव निवासी ग्राम सेंगुवा को ग्राम सेंगुवा से गिरफ्तार किया,दरअसल फरियादी ने थाना पर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी लडकी दिनांक 22 जून 24 के रात्री करीब 9 बजे गांव के बाहर हार मे कंजौली रोड तरफ शौच जाने की कह कर गयी थी जो अभी तक वापस नही आयी है, मैने व मेरे परिवार के लोगो ने सभी संभावित जगहो व रिश्तेदारियो मे पता किया लेकिन लडकी का कोई पता नही चल सका है, मुझे आशंका है कि मेरी बेटी को मेरे ही गांव का लडका जावेद खान पुत्र कमल खान वहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थरेट में अभियुक्त के विरुध्द धारा-363 भादवि. पंजीकृत किया गया था।प्रकरण में घटना के पश्चात पुलिस द्वारा अपह्रता एंव अभियुक्त को एक सप्ताह के अंदर ही हैदराबाद आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था। अपह्रता के द्वारा पुलिस एंव न्यायालय में मुख्य अभियुक्त के साथ गाँव के ही अरविंद तिवारी एंव बारे यादव के द्वारा भगाने में सहयोग करने संबधी बयान दिए थे। जिससे मामले में विवेचना में आई साक्ष्य के आधार पर धाराओ में पाक्सो एक्ट इजाफा की गई थी।मामले में मुख्य अभियुक्त जाबिर खान एंव सह अभियुक्त अरविंद तिवारी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एंव शेष अभियुक्त बारे उर्फ मानपाल यादव पुत्र मुखिया यादव निवासी ग्राम सेंगुवा थाना थरेट जिला दतिया घटना के पश्चात से लगातार फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा 5 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन, आर.राघवेन्द्र सिकरवार एवं हमराह फोर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Abhishek Agrawal