Breaking दतिया

पण्डोखर पुलिस ने अंतर्राज्यीय बिजली लाईन तार चोर गैंग का किया खुलासा,2 शातिर चोर गिरफ्तार 

चोरों के कब्जे से चोरी किया गया बिजली तार एवं घटना में प्रयुक्त टवेरा गाङी जप्त की

————————————————————–

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्ग दर्शन में पण्डोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय शातिर बिजली लाईन तार चोरो को गिरफ्तार किया।दरअसल घटना 20 दिसम्बर 24 को उङी मौजा में 11 केबी के 5 खम्मे के तार एवं कडूरा हार में 11 केबी के 8 खम्मे के बिजली के तार 31 जनवरी 25 की रात्री में कडूरा बम्बा के पास से मौजा सालोन कडूरा के हार मे से 11 केबी के 5 खम्मे के तार किसी अज्ञात चोरो द्वारा काट लिये गये थे जिस पर से थाना पण्डोखर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस सोमवार को मुखबिर सूचना पर से ठाकुरबाबा बाले कच्चे सैर पर मौजा सालोन बी पर आरोपी 1. बृजेश पुत्र मलखान परिहार निवासी गुमानपुरा,2.गोविन्द पुत्र मलखान परिहार निवासी गुमानपुरा थाना डीपार का होना बताया, गाङी को चैक किया गया तो गाङी मे पीछे कपड़े से ढके हुए होने से कपड़े को हटाकर चैक किया गया तो कपड़े के नीचे बिजली के कटे हुए तार के बण्डल रखे हुये पाएं गए, उक्त व्यक्तियो से तार के बण्डलो के बारे मे पूछताछ की गई तो कोई संतुष्टीपूर्वक जबाब नही दे पाये और न ही बिजली के तारो के संबंध मे कोई दस्ताबेज प्रस्तुत कर पाये । उक्त दोनो लोगो से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोगो ने अन्य 2 लोगो साथ मिलकर 20 दिसम्बर 24 को उङी मौजा में 11 केबी के 5 खम्मे के तार एवं कडूरा हार में 11 केबी के 8 खम्मे के बिजली के तार एवं 31 जनवरी 25 की रात्री में कडूरा बम्बा के पास से मौजा सालोन कडूरा के हार मे से 11 केबी के 5 खम्मे के तार चोरी किये थे एवं थाना गोदन, थाना थरेट, थाना डीपार, तथा भिण्ड जिले के आलमपुर थानो में भी तार चोरी किए गए थे।उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय भाण्डेर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई

उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर,सउनि गजेन्द्र भार्गव सउनि. रामजुहार प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर राहुल सिकरवार आर. हिमान्शु राजावत, आर. रविकांत कौरव, आर. महेश कौरव आर. शैलेन्द्र नौरोजी, आर. हरिमोहन कुशवाह, आर. विकाश साहू, आर. रोहित साहू, म.आर. मंजू रजक सायबर सेल के आर. बीरेन्द्र ओझा की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal