Breaking दतिया

दतिया में सरकारी शिक्षक की नृशंस हत्या, पुरानी हाउंसिन बोर्ड कालोनी की घटना

दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सरकारी शिक्षक की नृशंस हत्या किए जाने की वारदात सामने आ रही है। जिसमें अज्ञात बदमाशों ने सरकारी शिक्षक राजेंद्र गांगुटिया की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौका ए वारदात पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि यह घटना कोतवाली के स्थानीय पुरानी हाउंसिन बोर्ड कॉलोनी की है, जहां शासकीय शिक्षक राजेंद्र गंगोटिया निवास करते थे, मृतक अर्धनग्न अवस्था में मिला है। वही सब के पास टूटी हुई चूड़ी भी मिली है, मर्तक राजेंद्र गांगुटिया पर धारदार चाकू जैसे हथियारों से कई वार किए गए हैं। जिससे उनकी नृशंस हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर घटनास्थल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच गए हैं तथा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

hindustan