
जिले के प्रत्येक थाना स्तर पर स्कूलों , कॉलेज, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया गया साइबर जागरूकता संवाद
————————————————————
दतिया।पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान ‘सेफ क्लिक चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूलों, बैंकों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों पर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को सायबर सुरक्षा एनिमेशन वीडियो दिखाकर,साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम को एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भांडेर विनीत तिवारी ने बैंक कर्मचारियों व आमजन को, थाना प्रभारी गोदन अरविंद सिंह भदौरिया ने शायपुर सरकार हनुमान मंदिर मौजा अहिरोनी में आमजन को,थाना बड़ौनी प्रभारी बड़ौनी दिलीप समाधिया ने मजिद्द के पास चौराहे पर आमजन को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया।थाना प्रभारी डीपार यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगरोल में,थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमई में,थाना प्रभारी थरेट अनफ़ासुल हसन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिगुवा में,थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव में,थाना प्रभारी चिरूला ने स्कूल में, थाना प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्मा ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय दुरसड़ा में, थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया ने नंबर1 एक्सिलेंस स्कूल दतिया में छात्र छात्राओं को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया।थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता एवं पुलिस टीम ने बैंक एवं ATM पर, थाना प्रभारी भगुवापुरा ने पुलिस टीम के साथ में बस के अंदर यात्रियों को सायबर फ्रॉड से बचने के पंपलेट चिपकाए ओर वितरित किए। सभी थाना प्रभारी के साथ में अपने अपने थाने की पुलिस टीम साथ में रही जिन्होंने साइबर सुरक्षा पर – वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, और डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए गए।महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय – साइबर स्टॉकिंग, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के टिप्स, और हेल्पलाइन नंबरों 📞 महिला हेल्पलाइन – 1091📞 साइबर हेल्पलाइन – 193📞 आपातकालीन सेवा – 100
की जानकारी दी गई।यह पहल छात्रों और नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।




