
किसी भी डर और लालच में न आयें,साइबर धोखाधड़ी पर तुरन्त 1930 हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें – एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
————————————————————–
दतिया।पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में 1फरवरी से 11फरवरी तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान सेफ क्लिक’ चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।इसी क्रम में मंगलवार को दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 दतिया में छात्रों को साइबर फ्रॉड/अपराध के सम्बन्ध में जागरूकता किया। इस दौरान छात्रों और अध्यापकों को किसी भी बहकावे, डर और लालच में न आने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करने एवं अनजान लिंक पर क्लिक न करने की समझाइश दी। सायबर फ्रॉड कोई होता है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर रिपोर्ट करने हेतु बताया गया।कार्यक्रम में–थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक सुनील बनौरिया, उप निरीक्षक निशा मावई, सायबर सेल प्रभारी सुधीर शर्मा एवं सहायक उप निरीक्षक संजीव गौड, आर. राहुल बौद्ध एवं सायबर टीम एवं पुलिस टीम व स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




