Breaking दतिया

खोए मोबाइल वापस मिले तो लौट आई युवकों के चेहरे की मुस्‍कान

सरसई पुलिस ने 25 हजार कीमती के घूम मोबाइल खोजकर,आवेदक को किया सुपुर्द

——————————————————–

दतिया।जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है।खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब सरसई पुलिस द्वारा गुमे व चोरी हुए मोबाइलों को लेकर लागतार कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य मैं जनवरी माह मैं घूम हुए दो टेक्नो कंपनी के 25 हजार रुपए कीमती मोबाइल आवेदक सुनील वंशकार और करण सिंह के घूम हो गए था जिसकी रिपोर्ट उक्त आवेदकों द्वारा थाना सरसई में की गई थी,उसके बाद थाना प्रभारी सरसई व स्टाफ द्वारा ceir पोर्टल के माध्यम से सर्च कर उक्त घूम मोबाइल आवेदकों को सुपुर्द किया गया । आवेदक सुनील और करण सिंह ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक दतिया और थाना सरसई स्टाफ का आभार व्यक्त किया।उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी सरसई si नरेंद्र सिंह,प्र.आर. रवि दुबे ,आर विवेक , कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal