Breaking दतिया

हर गरीव पीड़ित परिवार की मदद करती है मप्र शासन –श्रीमति विमला तिवारी

हर गरीव पीड़ित परिवार की मदद करती है मप्र शासन –श्रीमति विमला तिवारी


// बसई ब्रेकिंग//
मप्र शासन इस समय हर गरीब परिवार की मदद कर रही है!
यह वात जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी ने आज बरधुवाॅ निवासी रामस्वरूप वाल्मीकि के निवास पर पहुचकर संवल योजना के तहत 5 हजार रुपये आन्तोष्टी की परिजनों को सोपकर परिजनों का संवल वधाया ! कुछ दिन पूर्व बरधुवाॅ निवासी रामस्वरूप वाल्मीकि की पत्नि की अचानक मृत्यु हो गई थी! आज जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को ढाढस बनाया ओर कहा आप चिंता ना करे मप्र में जो वर्तमान सरकार चल रही है वह हर पीड़ित परिवार के साथ घड़ी है!
मप्र सरकार का उद्देश्य है है मप्र में रहने वाले हर गरीब पीड़ित परिवार की संकट की घड़ी में मदद करना!
उन्होंने अन्तोष्टी की राशि प्रदान करते हुए कहा कि शेष राशि शासन जल्द ही पीड़ित परिवार के खाते में डाल देगी!
इस अवसर पर पंचायत सचिव छोटेलाल वाल्मीकि व पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे!

hindustan