Breaking दतिया

ग्राम काशीपुर में शराब के नशे में युवक ने गाली गलौच कर मचाया उत्पाद, गोंदन पुलिस ने किया सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज

भाण्डेर/तहसील के गोंदन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम काशीपुर में एक युवक के द्वारा शराब के नशे में आमजन को गाली गलौज कर मचाया उत्पाद। गोंदन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। बुधवार की शाम साढ़े 04 बजे आरोपी को मेडिकल के लिए लाया गया भांडेर अस्पताल। जानकारी के अनुसार गोंदन पुलिस ने बताया की काशीपुर के आम रास्ते पर आरोपी युवक दद्दू यादव पुत्र गुट्टी यादव के द्वारा शराब के नशे में आमजन से गाली गलौज कर रहा था। पुलिस की समझाइश के बाद भी आरोपी ने उत्पात मचाना बंद नहीं किया, तो पुलिस ने आरोपी पर सीआरपीसी के तहत किया मामला दर्ज।

hindustan