
दतिया।76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने अवसर पर आयेाजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाईस्कूल सिविल लाईन में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ स्वरूचि भोज किया। इस दौरान बच्चों से उनकी पढाई लिखाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति के संबध में चर्चा कर जानकारी ली।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवरहे, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकार यूएन मिश्रा, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भूमिजा सक्सेना सहित जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया।




