कर्मश्री प्रेरणा समीति रूनाहा के तत्वाधान मे रूनाहा से छोटा महादेव नरसिँहगढ़ तक निकली कावड़ यात्रा,
रूनाहा/बैरसिया
हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनाँक- 9/8/2021 सोमवार को कर्मश्री प्रेरणा समीति के
समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया ! यह यात्रा रूनाहा से नरसिहगढ़ तक निकाली गई
जिसमे मध्यप्रदेश युवाओं के प्रेरणास्त्रोत कावड़ यात्रा के मुख्य अतीथी चेतन भार्गव तथा भीकम सिँह राजू मीणा,ने माँ पार्वती पर पूजन पाठ किया तथा कावड़ मे जल भरकर कावड़ पूजन किया तथा यात्रा को छोटे महादेव के लिए प्रस्थान किया,
इस कार्यक्रम मे कर्मश्री प्रेरणा समिती के अध्यक्ष गिरीश सूर्यन ने बताया कि बाबा महादेव की कावड़ यात्रा हमारी समिती द्वारा प्रत्येक वर्ष बडे़ ही हर्षोल्लास से निकाली जाती है इसमे रूनाहा समेत आसपास 25 गाँवों के हमारे कार्यकर्ता सम्मिलित होते है तथा तन मन धन से बाबा की सेवा मे लगे रहतें है,,
यात्रा के मुख्य अतिथि श्री चेतन भार्गव तथा विशेष अतिथी भीकम सिँह राजू मीणा का सभी समिति का सदस्यों ने पुष्पमालाओं तथा साफा पहनाकर स्वागत किया !
आज की इस कावड़ यात्रा मे
गिरीश सूर्यन ,
गोलू राजपूत,विश्राम गुर्जर,दीपसिँह गुर्जर,
शिवप्रसाद गौर,रामसिँह गौर,प्रेमसिँहगुर्जर,अखिलेश पटेल गौर,मनीष महेश्वरी,कृष्णपाल सुनील मेहर समेत क्षेत्र के समस्त भक्तजन बडी़ संख्याँ सम्मिलित हुए,,
रुनाहा से कैमरामैन अभिषेक प्रजापति के साथ ब्रजेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट




