दतिया ब्रेकिंग दतिया में 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के द्वारा दतिया जिला कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन, 
ज्ञापन में बताया गया कि जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी के द्वारा sop के विरुद्ध जाकर श्रम कानून व श्रम विभाग आदेशों को बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है कर्मचारियों को परेशान करने की नियत से सैलरी बहुत विलंब से देना कर्मचारियों को अधिकारियों का द्वारा डरा धमकाकर रिश्वत लेना जो कि जो कि अपराध है अतः नहीं देने पर ट्रांसफर टर्मिनेशन की धमकी देना व कंपनी का ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का साथ देते हुए कर्मचारियों को कोरोना काउंट में नौकरी से निकालना होल्ड करना बंद कर करुणा काल में निकाले गए कर्मचारियों को कार्य पर लिया जाए ट्रांसफर की नीति प्रदेश शासन के पूर्व समझौता किया जाए
ज्ञापन में उपस्थित 108 एंबुलेंस संघ जिला अध्यक्ष , प्रेम कुशवाहा, चंद्रशेखर, इंद्रपाल सिंह बघेल, श्री कृष्ण दोहरे, राकेश पाल, दीपक बंशकार, राजीव दुबे, लोकेंद्र राजोरिया, वीर सिंह कौशल, आदि लोग उपस्थित रहे
दतिया से संवाददाता संगम कुशवाहा की रिपोर्ट




