Breaking दतिया

दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फहराया तिरंगा, दतिया के सभी थानों पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

दतिया।रविवार को गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में SP वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित अधिकारी और पुलिसकर्मी ने राष्ट्रगान का गायन किया।इस मौके पर ASP सुनील कुमार शिवहरे सहित पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान उन्हों पुलिसकर्मियों को मिठाइयां वितरित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस पर शहर कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना,गोराघाट थाना, सेवढ़ा थाना,बड़ौनी थाना, इन्दगढ़ थाना,चिरूला थाना, जिगना थाना,सिनावल थाना,डीपार थाना, लांच थाना, बसई थाना,थरेट थाना,सरसई थाना, उनाव थाना आदि थानो में आपने -अपने थानों पर सभी थाना प्रभारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, समारोह की शुरुआत में थाना प्रभारियों द्वारा तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित पुलिसकर्मी ने राष्ट्रगान का गायन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की सुरक्षा और विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

Abhishek Agrawal