
दतिया——– प्रेस क्लब संगठन की बैठक रविवार को स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा ने की। इस बैठक में संगठन की सक्रियता बढ़ाने और पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, और उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संगठन की सक्रियता और सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया।
संगठन के सचिव राजीव मिश्रा ने बताया कि आगामी महीनों में पत्रकारों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर बना सकें। इसके अलावा, बैठक में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।
अंत में संगठन के वरिष्ठ पत्रकार संजय पुरोहित,जगत शर्मा,नवल यादव, प्रदीप गोयल, रविंद्र कुशवाहा, लकी मिश्रा, आदि ने संगठन को एकजुट और सक्रिय बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में शहर के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।




