Breaking दतिया

नील गाय बचाने के चक्कर में पलटा टैक्टर,ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिलते ही थाना थरेट पुलिस सूझबूझ से ट्रैक्टर चालक की जान बचाई 

दतिया/दतिया जिले के में थरेट थाना क्षेत्र में नील गाय बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के किनारे मय ट्राली गिरने की घटना में थरेट थाना पुलिस ने तत्परता और बहादुरी की चर्चा हो रही है। थरेट थाना पुलिस ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से ट्रैक्टर ट्राली को न केवल उठाया,बल्कि ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक की जान बचाई, दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे वं एसडीओपी सेवढा अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थऱेट थाना प्रभारी की टीम द्वारा मंगलवार को करीब 2 बजे चीना वम्वा के पास कंजर डेरा के सामने एक टैक्टर नीले रंग का सोनालिका 745 डीआई क्र. MP 32 AB 0870 के सामने अचानक से नीलगाय आने से टैक्टर चालक के व्दारा नीलगाय को बचाने के प्रयाश मे टैक्टर सड़क के किनारे मय ट्राली के पलट गया एवं चालक बीच मे दब गया, पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर टैक्टर के नीचे दबे चालक को सकुशल बाहर निकाला गया एवं टैक्टर को निकलवाया गया।सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन, सउनि फुलजेन्स टोप्पो, प्र0आर0 रामजीशऱण शुक्ला आर0 रविकांत जाटव , आर0 राघवेन्द्र सिह सिकरवार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Abhishek Agrawal