1 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे आरोपियों के चुंगल से युवती छूट कर अपनी आपबीती अपने घर वालों को बताएं घर वालों ने युवती के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई युवती के कथन पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवती के कथनों पर आरोपी शिवम परिहार एवं हेमंत पटवा निवासी उन्नाव दोनों पर धारा 363 376 D 376/2 IPC मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है




