Breaking दतिया

दतिया@MPदुकान पर तोड़फोड़ कर कट्टे की नोक पर ₹6000 लूटे

दुकान पर तोड़फोड़ कर कट्टे की नोक पर ₹6000 लूटे


………………………………………
दतिया करण सागर प्राचीन राजवंत क्षत्रियों के पास सीमेंट की टंकी व गमले का निर्माण का काम करने वाला बच्चू लाल कुशवाहा निवासी भदौरिया की खिड़की है हाल निवास प्राचीन मकबरा करण सागर के पास दतिया प्रार्थी बच्चू लाल कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि वह करण सागर के पास टंकी बाग गमले निर्माण कर अपने गरीब परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन उसके पड़ोसी को इस बात की जलन होती है कि वह इस स्थान पर टंकी व गमले निर्माण क्यों करता है प्रार्थी सेवढा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह से अनुमति लेकर उक्त कार्य शुरू किया है उनका कहना है कि मकबरे के आसपास देखभाल करते रहना लेकिन पड़ोसी समूह समझ रहा है कि यह अतिक्रमण कर रहा है जबकि पड़ोसी ने चार दुकानों का निर्माण सरकारी जमीन में कर लिया है पाटोदा पाइप सेनेटरी आदि की दुकानें संचालित है इसके बावजूद पड़ोसी गरीब से देश रखता है क्योंकि वह इस मकबरे के आसपास भी सरकारी जमीन हथियाना चाहता है जिससे आए दिन पड़ोसी अपने नौकरों से गमले मटन की शादी करवा देता है सुरक्षा में लगा लकड़ी आदि की बगड़ तोड़ देता है वह ऐसा कई बार कर चुका है जिसकी शिकायत भी प्रार्थी ने सिविल लाइन पुलिस में कर चुका है लेकिन पुलिस ने अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है घटना 15 अगस्त के दिन के 2:00 बजे की है प्रार्थी की बागड़ तोड़कर पड़ोसी भार्गव के नौकर महेश ,कचुल्ली, हरिमोहन ,मोटे पुत्र कल्लू आदि एक राय होकर आए और प्रार्थी के से कहने लगे कि स्थान को खाली कर दो नहीं तो जान से हाथ धोना होगा विरोध करने पर लात घुसा और लाठी आदि से पिटाई कर दी इसके बाद कट्टे की नोक पर ₹6000 लूट कर भाग खड़े हुए प्रार्थी गिट्टी व सीमेंट आदि के लिए उक्त पैसे रखे हुए था इससे पहले भी ₹1000 इन लोगों ने मारपीट कर छोड़ आए थे जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस को दी थी लेकिन दोनों रिपोर्ट में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि है कि उक्त लोगों एवं अपराधियों अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिस से प्रार्थी को खतरा महसूस ना हो आपको बता दें कि 15 अगस्त से आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस पर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं प्रार्थी आज भी परेशान है

सौजन्य से:- मध्यराज्य :- न्यूज़ पेपर