
युवक के कब्जे से अवैध कट्टा, जिन्दा राऊंड व एक हीरो एच.एफ. डीलक्स मो.सा. जप्त की
————————————————————
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वाराअवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी बङौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से घूम रहे युवक को अवैध हथियार मय मोटरसाइकिल के पकड़ा।पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम को थाने के सामने बसई-पिछोर रोड वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी अमित वंशकार पुत्र राजू वंशकार निवासी ग्राम बण्डा थाना पिछोर जिला शिवपुरी की हीरो एच.एफ. डीलक्स मो.सा. को रोककर चैक किया तो उक्त आरोपी की कमर मे बायें तरफ पैंट के नीचे एक देशी लोहे का कट्टा 315 बोर का खुरसे मिला व पेंट की जेब को चैक किया तो पेंट की दाहिनी जेब से 1 जिंदा राउण्ड 315 बोर का रखा हुआ मिला। आरोपी से उक्त कट्टा व राऊंड व मो.सा. को विधिवत जप्त किया गया।आरोपी के विरूद्ध अपराध आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसई उनि श्री सच्चिदानंद शर्मा, प्र.आर. नीरज शर्मा, आर गौरव ग्वाला आर लक्ष्मीनारायण मिश्रा, आर. विपिन शर्मा, आर. दीपेश भार्गव, आर अमित मिश्रा, आर० चा. मुकेश मांझी की अहम भूमिका रही है।




