
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले में बाल, महिला संबंधी अपराधो में गिरफ्तारी एवं नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी को हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रियंका मिश्रा उनकी पुलिस टीम द्वारा 17 वर्ष पूर्व गुम हुए नाबालिक बालक को सकुशल दस्तयाब किया।पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।दरअसल 25 मई 2008 को फरियादी द्वारा अपने लड़के उम्र 17 साल के गुम होने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली दतिया में गुम इंसान क्रमांक 17/08 कायम कर जांच मे लिया गया था।जिसकी निरंतर जांच के बाद सर्वोच्य न्यायालय के दिशा निर्देशों के पालन में कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक के सरक्षक की बिना अनुमति से, विधिपूर्ण संरक्षता से व्यपहरण कर ले जाने की सम्भावना से दिनांक 11 जनवरी 2014 को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना कोतवाली दतिया में 14/14 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना के दौरान अपहृत नाबालिक बालक की तलाश पतारसी की गई मुखबिर एवं साइवर सेल आदि के अथक प्रयासो से गुम बालक की जानकारी प्राप्त होने पर गुम बालक को 23 जनवरी गुरुवार को एसडीओपी कार्यालय दतिया द्वारा दस्तयाब किया गया।उक्त कार्यवाही की सराहनीय से भूमिका एसडीओपी दतिया प्रियंका, मिश्रा कार्य० निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली दतिया,उनि० अरविन्द्र भदौरिया प्र०आर० 189 विनोद तिवारी, आर०आशीष नायक, आर०दिलीप रावत,आर० विक्रम सिंह परिहार,आर0 केशव लिटोरिया, आर० रणवीर सिंह नरवरिया, आर० मनोज जैसवाल, आर०चा० उमेश लोधी की अहम भूमिका रही है।




