
दतिया।श्री निवास रामानुजन अयंगर की 136 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित मेले का आयोजन किया गया।इस गणित मेले में( विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री) निखिलेश महेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं महेंद्र सिंह रघुवंशी (विद्या भारती सह सचिव ), गुरुचरण गौड़ ( विभाग समन्वयक शिवपुरी विभाग), डॉ सुभाष कौशिक( पीजी कॉलेज भौतिक शास्त्र प्रोफेसर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ| सरस्वती वंदना के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक मनोज गुप्ता द्वारा अतिथि परिचय कराया गया।अतिथि परिचय के पश्चात उन्होंने बताया कि आज हम श्री निवास रामानुजन की जयंती बनाने के लिए आज हम सभी यहां पर एकत्रित हुए हैं उनकी जयंती हम भरतगढ़ विद्यालय पर गणित मेले के रूप में मानते हैं| उन्होंने यह भी बताया कि इस गणित मेले की शुरुआत आज से 14 वर्ष पहले सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ से हुई चार-पांच वर्षों तक गणित मेले का आयोजन होने के पश्चात प्रांतीय क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों द्वारा सन 2016 में देशभर के विद्या भारती एवं अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बुलाकर मेले का अवलोकन कराया गया तब उसके बाद यह तय किया गया की श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को गणित मेले के रूप में सभी विद्यालयों में मनाएंगे ऐसी सूचना केंद्र सरकार द्वारा सभी विद्यालयों को सूचना दी गई तब से 22 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन की जयंती गणित मेले के रूप में मनाई जाती है।अतिथि परिचय के पश्चात अतिथि स्वागत हेतु राम गोपाल शर्मा (कार्यक्रम प्रभारी ) एवं सुरेश यादव (जिला संयोजक वैदिक गणित) द्वारा अतिथियों का मंगल तिलक कर श्रीफल भेंट किया गया| इसके पश्चात संगीत आचार्य विनोद पुरोहित एवं विद्यालय की बहनों द्वारा एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया जीत की समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम की संपूर्ण भूमिका कृष्ण मुरारी साहू (वैदिक गणित प्रांतीय प्रमुख) द्वारा रखी गई| इस कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा निर्मित हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि निखिलेश माहेश्वरी द्वारा किया गया तथा इसके पश्चात भैया शिवम प्रजापति द्वारा एक प्रेरणास्पद प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया| इसके पश्चात मुख्य अतिथि निखिलेश माहेश्वरी द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के संपूर्ण जीवन चरित्र के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि जहां चाह होती है वहां राह मिल जाती है आज श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है एवं राष्ट्रीय गणित दिवस मना रहे हैं गणित एवं भारत एक दूसरे के पूरक है दुनिया को अगर गणित दिया है तो केवल भारत में ही दिया है इसलिए भारत के कण-कण में गणित के सूत्र समाए हुए हैं बल्कि अपने भारत में तो कहा गया है एवं स्वीकार करते हैं की भारत ने जब जीरो दिया तब जाकर सभी लोगों को गिनती आई एवं दशमलव भी भारत द्वारा दिया गया जिसके द्वारा ही आज हम चांद पर पहुंच पाए जैसे हमारे यहां कहा जाता है कि साथ का अंक शुभ होता है तो इसमें क्या-क्या साथ होते हैं जैसे सप्ताह ,सप्त पर्वत होते मैं, सप्त नदियां होती हैं, सप्त ऋषि होते हैं हमारे यहां 12 राशियां हैं,18 पुराण है, चार धाम है, 12ज्योतिर्लिंग है, 51 शक्तिपीठ हैं हम जितनी जगह भी देखेंगे हर जगह आपको कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गणित मिल ही जाएगा| एवं संगठन मंत्री द्वारा बच्चों को यह भी कहा गया की गणित के प्रति अपनी रुचि बढ़ाएं मेहनत करें परिश्रम करें जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति गणितज्ञ बन जाए बल्कि अपनी-अपनी प्रतिभाओं को पहचाने तो पहचान के साथ उसे क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत लगाके कम करें और आपको सफलता मिलेगी और आप भी इस जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच पाएंगे एवं उन्होंने गणित शुभकामनाएं दी| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव बाल विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह कौरव द्वारा की गई एवं इस मौके पर केशव बाल विकास समिति के सचिव राघवेंद्र सिंह सेंगर भी उपस्थित रहे अंत में भैया बहनों को पुरस्कार वितरण कर इकाई प्रमुख मनोज भटनागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आचार्य जगदीश कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।




